Edited By vinod kumar, Updated: 17 Oct, 2019 02:40 PM

सोनीपत में तीन बदमाशों ने ट्रक लूटने की वारदात का अंजाम दिया। यह तीन बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे कि तभी वह लोगों के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने तीनों बदमाशों की जमकर पिटाई की। बदमाशों की पिटाई का वीडियो सोशल वीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में तीन बदमाशों की पिटाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें सोनीपत की ट्रक यूनियन की हैं। तीनों युवक बदमाश है, यह दिल्ली बॉर्डर से एक सरिये से भरा ट्रक लूटकर सोनीपत की तरफ भाग रहे थे कि यह ट्रक यूनियन के पास जनता के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद लोगों ने इन तीनों की जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले तीन बदमाश पवन, जगराज और कृष्ण ने सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से सरिया से भरा एक ट्रक लूटा और तीनों सोनीपत की तरफ भाग निकले, लेकिन ट्रक में जीपीएस लगे होने के चलते ट्रक मालिक ने अपने साथियों और जनता के साथ मिलकर तीनों को ट्रक यूनियन सोनीपत के पास धर दबोचा और तीनों की जमकर पिटाई कर डाली। बदमाशों की पिटाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
मामले की जांच कर रहे सिविल लाइन थाना जांच अधिकारी कटार सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, ट्रक में जीपीएस लगा था, जिसके कारण तीनों की गिरफ्तारी हो चुकी। तीनों के कब्जे से देसी पिस्तौल बरामद की है।