महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज शुरू किया टेलीमेडिसिन सेंटर, घर बैठे मिलेंगी चिकित्सा सुविधाएं

Edited By Shivam, Updated: 29 May, 2021 09:41 PM

maharaja agrasen medical college started telemedicine center

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा ने मरीजों की सुविधाओं के लिए टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत की है, जिससे आसपास के 5 जिलों के मरीजों को लाभ होगा। उन्हें घर बैठे ही चिकित्सा परामर्श, सुविधाएं मिल जाएंगी। इस सुविधा के सुचारु संचालन में डीपीएस-आरके...

अग्रोहा (हनुमान सुथार): महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा ने मरीजों की सुविधाओं के लिए टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत की है, जिससे आसपास के 5 जिलों के मरीजों को लाभ होगा। उन्हें घर बैठे ही चिकित्सा परामर्श, सुविधाएं मिल जाएंगी। इस सुविधा के सुचारु संचालन में डीपीएस-आरके पुरम, दिल्ली के 12वीं के मेधावी छात्र आदित्य मित्तल ऑनलाइन महत्वपूर्ण तकनीकी योगदान कर रहे हैं। अमेरिका स्थित भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी वीलिंक इंक की भी घर बैठे मरीजों को डॉक्टरों से सीधे संपर्क करने की वीडियो सुविधा पर काम चल रहा है। 

इसके अलावा समता-पुरुषोत्तम अग्रवाल कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण करा रहे समता फाउंडेशन की ओर से घर में आइसोलेट मरीजों के लिए दवाओं की 6000 किट भेजी गई, जो बरवाला और अग्रोहा पीएचसी के माध्यम से मरीजों को वितरित की गई। इस सहयोग के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज संचालन समिति की चेयरपर्सन सावित्री जिन्दल ने  पुरुषोत्तम अग्रवाल और मधुसूदन अग्रवाल का धन्यवाद किया है।

कॉलेज की निदेशक डॉ. गीतिका दुग्गल ने बताया कि उनकी टीम अस्पताल के संस्थापक ओपी जिन्दल के बताए मार्ग पर चलते हुए मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का हिसार जिले पर भी गंभीर असर पड़ा है। इसलिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने हल्के, सामान्य और गंभीर लक्षणों की पहचान करते हुए मरीजों के लिए उपयुक्त व्यवस्था करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही आइसोलेट कर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

डॉ. दुग्गल ने कहा कि अगर मरीज के लक्षण सामान्य हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन एवं आईसीयू की सुविधाएं उपलब्ध है। हिसार में स्थित रतन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टेनलेस और ओडिशा के अंगुल स्थित नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जेएसपीएल की ओर से ऑक्सीजन की निशुल्क सप्लाई की जा रही है।  हमारा प्रयास है कि अधिकाधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें। फिलहाल हस्पताल में कोविड-19 के 215 और ब्लैक फंगस के 76 मरीज उपचाराधीन हैं।

मानवता की सेवा से पुण्य मिलता हैः आदित्य मित्तल
PunjabKesari, Haryana

टेलीमेडिसीन सेंटर में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहे डीपीएस-आरके पुरम, दिल्ली के 12वीं के मेधावी छात्र आदित्य मित्तल ने कहा कि अभी कोविड-19 महामारी के कारण वे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यही वजह है कि वक्त निकाल कर उन्होंने मरीजों की बेहतरीन सुविधा के लिए टेलीमेडिसीन सेंटर के सुचारु संचालन में योगदान का फैसला किया। वे ऑनलाइन इस सुविधा के सुचारु संचालन में सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पढ़ाई मानवता के काम आनी चाहिए। इसलिए मैंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में टेलीमेडिसीन सेंटर के सुचारु तकनीकी संचालन में योगदान करने का निर्णय किया। आदित्य सूचना प्रौद्योगिकी में रुचि रखते हैं। और इसका प्रयोग सामाजिक सशक्तीकरण में करना चाहते हैं। उनका कहना है कि मानवता की सेवा करने से पुण्य मिलता है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!