मातम में बदली शादी की खुशियां: ममेरे साले की शादी में जा रहे फर्नीचर कारीगर की हत्या, लाखों के नोटों का हार...

Edited By Manisha rana, Updated: 08 Aug, 2025 09:40 AM

murder of furniture artisan of ganaur

बादशाही रोड गन्नौर निवासी 28 वर्षीय फर्नीचर कारीगर शाहनवाज की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई।

गन्नौर (कपिल सांडिल्या) : बादशाही रोड गन्नौर निवासी 28 वर्षीय फर्नीचर कारीगर शाहनवाज की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई। शाहनवाज अपने ममेरे साले की शादी के लिए उत्तप्रदेश के कैराना से सवा लाख रुपये का हार लेकर पत्नी के साथ बाइक से उत्तरप्रदेश के शामली के गांव इस्सापुर खुरगान जा रहा था, लेकिन रास्ते में बदमाशों ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और बाइक व हार लूटकर फरार हो गए। 

शाहनवाज मूल रूप से गन्नौर के गांव गढ़ीझंझारा का निवासी था और हाल में बादशाही रोड पर जलघर के पास अपने परिवार के साथ रहता था। वह अपने पिता जमील व छोटे भाई शाहरुख के साथ गढ़ी केसरी रोड पर शहीद चौक के पास फर्नीचर की दुकान चलाता था। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। परिवार के अनुसार वह मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति था। शादी के दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। शाहनवाज की पत्नी मैफरीन गहरे सदमे में है। गन्नौर में मृतक के घर पर मातम पसरा है और लोग घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। स्वजन आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

शाहनवाज के फुफेरे भाई फारुख ने बताया कि शाहनवाज अपनी पत्नी के साथ बुधवार को शामली में शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। उसकी भाभी मैफरीन ने उन्हें बताया कि पानीपत के बापौली गांव के पास तीन अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक रुकवा कर उनसे बदसलूकी की। जिसका विरोध करने पर तीनों युवक वहां से चले गए। वीरवार को शाहनवाज अपनी पत्नी के साथ जब कैराना से सवा लाख का दूल्हे का हार लेकर लौट रहा था तो उन्हीं तीनों युवकों ने उनकी बाइक रुकवाई और शाहनवाज व उसकी पत्नी के साथ डंडो से हमला किया। बाद में हमलावरों ने चाकू से हमला कर शाहनवाज की हत्या कर दी और डेढ़ लाख का हार भी लेकर भाग गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!