Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Aug, 2025 08:49 PM

सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर स्थित हरियाणा मेडिकल स्टोर पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और ड्रग्स विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। कार्रवाई में टीम को भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और ड्रग्स विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में आज सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर स्थित हरियाणा मेडिकल स्टोर पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और ड्रग्स विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया, जैसे ही इस छापेमारी की सूचना शहर में फैली तो इलाके में हड़कंप मच गया, दोनो विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में टीम को भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर स्थित हरियाणा मेडिकल स्टोर पर नशे के व्यापार की सूचना मिल रही थी तो मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और ड्रग्स विभाग की टीम संयुक्त रूप से इस नशे के व्यापार को तोड़ने के लिए एक टीम बनाकर वहां पहुंची तो दोनों विभाग के अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई, टीम ने यहां से करीब दो हजार नशे की गोलियों और 180 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं और टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
सोनीपत ड्रग्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के साथ मिलकर हरियाणा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई और यहां से दो हजार नशे की गोलियों और 180 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)