Edited By Manisha rana, Updated: 07 Aug, 2025 11:14 AM

करनाल के खेड़ी सर्फली गांव में मेडिकल स्टोर संचालक पर बीते दिनों हुई फायरिंग के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
करनाल : करनाल के खेड़ी सर्फली गांव में मेडिकल स्टोर संचालक पर बीते दिनों हुई फायरिंग के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सीआईए असंध ने केस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि हमले में शामिल युवकों को हथियार और बाइक अलग-अलग व्यक्तियों ने मुहैया करवाई थी और इस पूरी साजिश के पीछे विदेश से फंडिंग हो रही थी।
डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि बीते दिनों मेडिकल स्टोर संचालक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था। फायरिंग में युवक बाल- बाल बच गया था, जिसके बाद मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की गई। मामले में सीआईए असंध टीम ने तीन आरोपियों को कल गिरफ्तार किया था, जो गोली चलाने वाले आरोपी थे। तीनों आरोपी वारदात के समय साथ थे जिन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक पर गोलियां चलाई थी।तीनो को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया गया और पूछताछ की गई।
आज इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने हथियार और बाइक हमलवारों को उपलब्ध कराई थी। अब इनको भी कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में सारे केस का खुलासा आज हो गया है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है मामला
डीएसपी ने बताया पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ मामला है। पहले भी इनका झगड़ा हुआ था। जांच में एक विदेशी नम्बर भी सामने आया है। वहां से ये लोग पैसे मंगवाकर इन्हें सुविधा उपलब्ध करवा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में जयकर्ण नाम के आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज है। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। रिमांड के दौरान क्या कुछ निकल कर आएगा।
विदेशी नंबर से हो रही थी फंडिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि पूरी वारदात में विदेश में बैठे लोगों की भी भूमिका है। आरोपियों को विदेशी नंबर से फंडिंग हो रही थी, जिसके आधार पर पुलिस ने नंबर ट्रेस कर लिए हैं। अब विदेशी कनेक्शन की कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है और जांच आगे बढ़ रही है। डीएसपी गोरख पाल के अनुसार, विदेशी हैंडलर तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हुए आरोपी
आपको बता दें कि यह घटना 11 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। खेड़ी सर्फली गांव में मेडिकल स्टोर चलाने वाला युवक मरीज का बीपी चेक कर रहा था, तभी बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक आए और दुकान पर पहुंचते ही पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। युवक जान बचाकर पास के घर में भागा। बदमाश उसका पीछा करते हुए वहां तक पहुंचे, लेकिन वह बच निकला। आरोपी हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)