Edited By Isha, Updated: 08 Aug, 2025 11:27 AM

हरियाणा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए लखपति दीदी योजना पर काम रही है। इस वित्तीय वर्ष में 25 हजार से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की प्रक्रिया जारी है।
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए लखपति दीदी योजना पर काम रही है। इस वित्तीय वर्ष में 25 हजार से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक राज्य में ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत 1 लाख 6 हजार से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। सरकार ने तय किया है कि महिलाओं को इस योजना से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जाए और इसके लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विशेष शिविर लगाकर महिला लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण दिलाने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने ‘हर घर-हर गृहिणी’ योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में विशेष कैंप लगाकर पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जाए। कैंप में ही बैंक खाता लिंक कराने की व्यवस्था हो ताकि सभी पात्र अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। अब तक लगभग 18 लाख परिवार इस योजना से जोड़ा जा चुका है। प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में महिला छात्रावास स्थापित करने की योजना तय चुकी है फिलहाल पहले चरण में चार जिलों पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में महिला छात्रावास का निर्माण कार्य जारी है।
योजना का यही उद्देश्य है कि प्रदेश की कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास प्रदान हो सके। इन सभी छात्रावासों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा और इन भवनों में वातानुकूलित सुविधा भी दी जाए। अगले चरण में मानेसर व पानीपत जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में छात्रावास को लेकर काम कराया जाएगा। बैठक में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार आदि शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी योजना में वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 2000 आंगनबाड़ियों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड किया जाए और इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं।