Edited By Vivek Rai, Updated: 06 Jul, 2022 09:56 PM

करनाल में 6 साल पुराने तिहरे हत्याकांड के 8 दोषियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि 4 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। मुख्यारोपी को पकड़ने के लिए करनाल पुलिस ने पांच साल पहले 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
करनाल : हरियाणा के करनाल में 6 साल पुराने तिहरे हत्याकांड के 8 दोषियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि 4 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। न्यायाधीश मोहित अग्रवाल ने मुख्य आरोपी कप्तान उर्फ प्रवीन, अमित उर्फ लांबा, हंसराज, सचिन उर्फ मूसा और सुशील उर्फ सिलू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मुख्यारोपी को पकड़ने के लिए करनाल पुलिस ने पांच साल पहले 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। हालांकि आरोपी ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।
6 साल से विचाराधीन था गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला
गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2016 को कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर एक समारोह में शामिल होने के जा रहे थे। ब्रह्मानंद चौक के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी में ही सवार बदमाशों ने इनकी गाड़ी में अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न ध्राराओं में मामला दर्ज किया था। इनमें से 3 बदमाशों को पांच साल पहले दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)