Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Feb, 2023 07:58 PM

जींद की 5 लड़कियां हैंडबाल वेस्ट एशियन वुमन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जींद(अमनदीप पिलानिया): जींद की 5 लड़कियां हैंडबाल वेस्ट एशियन वुमन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता जार्डन में आयोजित होगी।
बता दें कि हरियाणा की बेटियां खेल के क्षेत्र अपना एक अलग पहचान बना रही है। आए दिन किसी न किसी प्रतियोगिता में पदक जीतकर वापस लौटती है। ऐसे में जार्डन में होने वाले महिला हैंडबॉल में जींद की पांच बेटियों का चयन हुआ है। जिसमें सिमरन गोल कीपर, काजल बैक प्लेयर,मीनू बैक प्लेयर, प्रियंका पीवेट प्लेयर के रूप में शामिल है। पहला मुकाबला 7 फरवरी को इंडिया और कुवैत से होगा। वहीं शहर के सबसे पुराने हैंडबॉल क्लब के कोच चिराग ढांडा ने बताया कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि 5 बेटियां भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। हमें आशा है कि वह पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि यहां कि बेटियां कक्षा 6 से ही हैंडबॉल खेल में मेहनत करती आ रही है। इनमें से कुछ का चयन रेलवे में भी हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)