जींद में डेढ़ महीने में 16 हत्याएं, डिप्टी स्पीकर बोले- SP के प्रयास सराहनीय

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Jul, 2025 02:40 PM

16 murders in one and half months jind deputy speaker praises sp

हरियाणा के जींद जिले में पिछले डेढ़ महीने में 16 हत्याओं ने लोगों में दहशत फैला दी है। दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने जींद एसपी कुलदीप कुमार की कार्यप्रणाली की सराहना की है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले में पिछले डेढ़ महीने में 16 हत्याओं ने लोगों में दहशत फैला दी है। इनमें से अधिकांश घटनाएं आपसी रंजिश, गैंगवार और संपत्ति विवाद से जुड़ी बताई जा रही हैं। विशेष रूप से 24 जून 2025 को 24 घंटे के भीतर भिड़ताना, सफा खेड़ी और जोगेंद्र नगर में हुई तीन हत्याओं ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।

जोगेंद्र नगर में साहिल नामक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई, जबकि उचाना के सफा खेड़ी में आपसी रंजिश के कारण एक अन्य हत्या हुई। गैंगवार की बात करें तो खरक रामजी गांव में बिंदर हत्याकांड और ऋषि लोहान हत्याकांड ने भी जिले में भय का माहौल बनाया है। हाल ही में, गुरुवार देर रात चाबरी गांव के सरपंच रोहतास की पिंडारा से रधाना गांव के बीच कुछ लोगों ने रास्ता रोककर उनकी पिस्तौल छीन ली और उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई का दावा किया है, लेकिन लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने प्रशासन की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए हैं।

इस बीच, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने जींद पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप कुमार की कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने कुछ मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ. मिड्ढा ने विशेष रूप से एसपी के नेतृत्व में चल रही जांच और अपराध नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों को सराहा।

स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन प्रशासन से अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जींद पुलिस ने दावा किया है कि संदिग्धों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!