Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jul, 2025 07:43 AM

हरियाणा में मौसम (Haryana Weather) ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने इन 4 जिलों में बारिश (Rain) का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में मौसम (Haryana Weather) ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने इन 4 जिलों में बारिश (Rain) का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है, जिनमें यमुनानगर, अंबाला, करनाल और पंचकूला जिले शामिल हैं। इन जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। सूबे में बीते दिन बारिश नहीं हुई। हालांकि पूरे दिन कई इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है, लेकिन 21 जुलाई को सूबे में झमाझम बारिश हो सकती है।

बता दें कि विभाग ने आज कई जिलों में में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। हालांकि इसके साथ ही पूरे हरियाणा में बादल छाने की संभावना है। इस बार सूबे में पहले के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई है, जो पिछली बार की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा 412.8 मिमी बारिश यमुनानगर में हुई है, जबकि सबसे कम 90.4 मिमी बादल कैथल में बरसे हैं।

मौसम विभाग 21, 22 जुलाई को प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी दी है। 21 को सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल और कुरूक्षेत्र में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। इनके अलावा अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी की संभावना है। 22 को फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल और पानीपत के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)