Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 02:27 PM
जींद में रात को चोरों ने एक किराना की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर को तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया): शहर में चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। दरअसल, रात को चोरों ने एक किराना की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर को तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चोरी की घटना को लेकर दुकानदार ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर का जो ताला टूटा मिला था और दुकान के अंदर से कीमती सामान गायब था, जहां पर चेक किया गया तो 4.30 लाख रुपये की चोरी की। दुकानदार ने कहा कि दुकान से महज 200 मीटर दूर पुलिस चौकी है। इस मामले को लेकर पुलिस की शिकायत कर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर दुकान का मुआयना किया। चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।