खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर हाई अलर्ट, नरवाना-खनोरी बॉर्डर पूरी तरह सील

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 Mar, 2023 04:19 PM

high alert on haryana punjab border regarding khalistani supporter amritpal

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब व हरियाणा पुलिस ने पंजाब में हाई अलर्ट कर रखा है। हरियाणा पंजाब के बॉर्डर नरवाना खनोरी पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है...

नरवाना (गुलशन चावला) : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब व हरियाणा पुलिस ने पंजाब में हाई अलर्ट कर रखा है। हरियाणा पंजाब के बॉर्डर नरवाना खनोरी पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है।  बस, कार, ट्रक सहित आने जाने वाले वाहनों को रोककर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा पुलिस भी अलर्ट है कि वो हरियाणा के रास्ते दिल्ली या कहीं और न निकल जाए। पंजाब में कल से इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, ताकि सोशल मिडिया पर अफवाहें न फैले व शांति बनी रहे। पंजाब पुलिस अमृतपाल के 78 साथियों को कल रात ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस का कहना है कि हरियाणा के रास्ते अमृतपाल को किसी भी सूरत में निकलने नहीं दिया जाएगा, उसको तुरंत दबोच लिया जाएगा। 50 से अधिक पुलिस के जवान बॉर्डर पर तैनात हैं। नरवाना सीआईए वन व सीआईए टू, गढ़ी पुलिस, सदर व सिटी पुलिस मोबाइल गाड़ियों के तहत गश्त कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Punjab Kings

135/3

13.3

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 135 for 3 with 6.3 overs left

RR 10.15
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!