चुनाव प्रचार की आखिरी रैली में बोले PM मोदी- आतंक को पालने वाले आज बहा रहे आंसू

Edited By Isha, Updated: 19 Oct, 2019 04:52 PM

haryana vis election after allanabad now pm modi will fill up rewari

हरियाणा विसानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। सभी राजनीतिक दल शाम 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार कर पाएंगे। चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी भी मैदान में है। पीएम मोदी की हरियाणा में आज दो रैलियां हैं। एक ऐलनाबाद और दूसरी रेवाड़ी में हैं।

रेवाड़ी: हरियाणा विसानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। सभी राजनीतिक दल शाम 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार कर पाएंगे। चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी भी मैदान में है। रेवाड़ी में रैली को संंबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठेठ हरियाणवी अंदाज जै रामजी की से अपनी बात शुरू की। इस दौरान कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए मोदी ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 हटाया है तो कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ऐसे लोगों को सजा देनी चाहिए और राजनीति से छुट्टी कर देनी चाहिए।

मोदी की भाषण की मुख्य बातें

  • कांग्रेस शासन में जम्मू-कश्मीर में 4 लाख कंश्मीरी पंडितों को अपने घरों से हटा दिया गया, घरों को जला दिया गया, बेटियों पर बलात्कार किए गए, लोगों को मौत के घाट उतार दिए। दिल्ली में बैठी सरकार आंख बंद करके देश को झूठे वादे देती रह गयी: पीएम
  • 2019 में सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के परिवारों के लिए लिया गया। इसके तहत शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप को भी बढ़ाया गया है और इसमें पुलिस और पैरामिलिट्री के शहीदों के बच्चों को भी शामिल किया गया है: पीएम
  • बीते 5 वर्ष में देश की रक्षा, सुरक्षा, एकता, अखंडता और सैनिकों के मान-सम्मान के लिए जो प्रयास हुए हैं, उनको आगे बढ़ाने का काम जारी है। सरकार बनते ही, पहला फैसला शहीदों के परिवार के लिए लिया गया: पीएम 

  • इस बार हरियाणा, गांव, किसान और पशुपालकों के लिए हुए ऐतिहासिक प्रयासों का इनाम दे रहा है। इस बार हरियाणा, बेटियों और बहनों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के लिए लिए गए फैसलों के पक्ष में निर्णय दे रहा है: पीएम
  • इस बार हरियाणा बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, किए जा रहे कार्यों पर पुरस्कार दे रहा है: पीएम
  • 5 वर्ष पहले तक हरियाणा में क्या खबरें चर्चा में रहती थीं? ज़मीन घोटाले की खबरें हर दिन अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थीं। भर्ती घोटालों को लेकर गिरफ्तारियों और विरोध प्रदर्शनों की खबरें आम थीं: पीएम
  • आज हरियाणा की चर्चा कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव के लिए होती है। आज हरियाणा की चर्चा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में प्रशंसनीय काम के लिए होती है: पीएम


Image
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!