सिरसा की कोरोना पॉजिटिव कुछ दिन पहले हुई थी शादी में शरीक, पूरी कलोनी की गई सील

Edited By Isha, Updated: 31 Mar, 2020 12:07 PM

haryana news sirsa s corona positive was attended a few days ago in marriage

बीती रात सिरसा के बंसल कालोनी ओर हिसार के 17 सेक्टर से रोहतक की pgi से  बीती रात लघभग  12 बजे  दो  मरीज़ों की कोरोना मरीज़ों की रिपोर्ट पोसिटिव आने से न केवल सिरसा शहर में बल्कि जिला के

एलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना ) - बीती रात सिरसा के बंसल कालोनी ओर हिसार के 17 सेक्टर से रोहतक की पीजीआई से 2 मरीज़ों की कोरोना मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से न केवल सिरसा शहर में बल्कि जिला के एलनाबाद में भी हडकंप मच गया है। ऐसे में लोग सहमे हुए है और एक दूसरे को मिलने पर भी कतराने लगे है । इसी कड़ी में एलनाबाद खण्ड के ग्रामीण इलाको में भी ग्रामीणों ने नाके लगा दिए है और एक गांव से दूसरे गांव में किसी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। उ 

सिरसा निवासी महिला का पति चंडीगढ़ में बिजनेस करता है और कुछ दिन पहले दोनों पति-पत्नी चंडीगढ़ शादी में शरीक होने गए थे। सिरसा लौटते ही दोनों की तबियत खराब थी। बताया गया है कि इस दौरान दंपत्ति सिरसा के अनेक लोगों के संपर्क में आया। फिलहाल, अभी देर रात सिरसा की बंसल काॅलोनी को सील कर दिया गया है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!