Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Jul, 2025 01:07 PM

हरियाणा में जारी भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। विशेषकर हिसार में हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा में जारी भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। विशेषकर हिसार में हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। एक दिन की बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। निचले इलाकों में तीन-तीन फुट तक पानी भर गया, जबकि कई कॉलोनियों में सड़कों पर जलभराव ने नहर जैसा दृश्य बना दिया।
इन इलाकों में जलभराव
हिसार के कृष्ण नगर, कैंप चौक, मिल गेट एरिया, अर्बन एस्टेट सेक्टर 13, जवाहर नगर, महावीर स्टेडियम, शांति नगर और डोगरान मोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में जबरदस्त जलभराव हुआ है। कॉलोनियों में पानी घरों तक घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन बंद हो गए और राहगीरों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर की सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन रेंगते नजर आए और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सीवरेज सिस्टम के ओवरफ्लो होने से गलियों में पानी जमा हो गया और स्थानीय प्रशासन की तैयारियाँ नाकाफी साबित हुईं।
मौसम विभाग की जानकारी
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी राजस्थान व दक्षिणी पंजाब पर बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मानसून की टर्फ पश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा तक पहुंची, जिससे झमाझम बारिश देखने को मिली।
वर्तमान में मानसून टर्फ बीकानेर, सीकर, दतिया, सीधी, रांची, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इसके अतिरिक्त, एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है, जिससे हरियाणा और NCR दिल्ली में मानसून की सक्रियता बनी हुई है।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी।
31 जुलाई: पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी जारी रहेगी।
1 से 3 अगस्त: उत्तरी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अन्य हिस्सों में बिखरी हुई बारिश व बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
हिसार में हुई भारी बारिश ने प्रशासन की जलनिकासी योजनाओं की असलियत उजागर कर दी है। यह स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है यदि मौसम विभाग के पूर्वानुमान सही साबित होते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस जलभराव की समस्या से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)