हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत बने पंजाबी संस्थाओं के चेयरमैन

Edited By Isha, Updated: 28 Jun, 2022 09:48 AM

hafed chairman kailash bhagat becomes chairman of punjabi organizations

आज कैथल के ग्रेस होटल में पंजाबी समाज के सभी सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों की मीटिंग हुई जिसमें पंजाबी समाज की सभी संस्थाओं से जुड़े प्रधान सेक्रेटरी व अन्य सम्मानित सदस्य पहुंचे जिसमें विस्तारपूर्वक आपसी विचार- विमर्श के बाद सभी संस्थाओं के...

कैथल: आज कैथल के ग्रेस होटल में पंजाबी समाज के सभी सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों की मीटिंग हुई जिसमें पंजाबी समाज की सभी संस्थाओं से जुड़े प्रधान सेक्रेटरी व अन्य सम्मानित सदस्य पहुंचे। इस दौरान विस्तारपूर्वक आपसी विचार- विमर्श के बाद सभी संस्थाओं के सम्मानित सदस्यों ने अपने - अपने विचार रखें तथा सभी ने एक निर्णय लिया की क्यों ना पूरी पंजाबी बिरादरी व समाज को एकजुट होकर अपना एक ही मुखिया चुनना चाहिए जिससे सर्व समाज का भला हो सके।

सभी संस्थाओं के प्रधानों व अन्य सदस्यों ने एक मत से हेफैड़ चेयरमैन कैलाश भगत को अपना मुखिया चुनने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया जिसमें सभी साथियों ने एक मत से कैलाश भगत को सभी पंजाबी संस्थाओं का चेयरमैन नियुक्त किया। कैलाश भगत ने सभी पहुंचे हुए साथियों का आभार प्रकट किया व विश्वास दिलाया की जहां कहीं भी मेरे समाज के लोगों को या अन्य 36 बिरादरी के किसी भी भाई का कार्य होगा।

इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश राइस मिलर्ज एंड डीलर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, राजकुमार मुखीजा, योगराज बतरा, संजय ककड़, हरी मक्कड़, सुभाष नारंग, प्रदर्शन परूथी , सन्दीप मलिक, सतीश सोनी, शिव शंकर पाहवा, विनोद खंडुजा, अनिल गुलाटी , कृष्ण नांरग , बबू सतीजा, रमेश सचदेवा, सतीश मिगलानी बिल्ला , ललीत नरूला, अनिल आहूजा , प्रताप मलिक , इंद्रजीत सरदाना , राजेन्द्र खुराना, रामकिशन डिगानी, यश तनेजा , सुशील छाबड़ा, अशोक भारती ,सुशम कपूर, सुभाष सतीजा अशोक सतीजा महेश धमीजा व अन्य सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!