Edited By Manisha rana, Updated: 19 Mar, 2023 03:18 PM

जींद जिले में सड़क हादसे में गेस्ट टीचर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा अज्ञात ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ...
जींद : जींद जिले में सड़क हादसे में गेस्ट टीचर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा अज्ञात ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव पोंकरी खेड़ी निवासी सतीश ने बताया कि उसका भाई शिवकुमार गुरुग्राम में गेस्ट टीचर की नौकरी करता था। शनिवार शाम को शिवकुमार अपनी बाइक लेकर जींद आया हुआ था। शाम को काम निपटाने के बाद वापस घर जा रहा था तो भिवानी रोड पर गांव घिमाना के पास बीबीपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने शिवकुमार की बाइक को टक्कर मार दी। एम्बुलेंस की सहायता से शिवकुमार को सिविल अस्पताल पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)