हिसार में दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, रातभर कुचलते रहे वाहन, क्षत-विक्षत मिला शव

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2026 05:19 PM

a young man died in a tragic road accident in hisar his body was run over by ve

हरियाणा के हिसार–सिरसा हाईवे पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत

हिसार : हरियाणा के हिसार में एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां हिसार–सिरसा हाईवे पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक को टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर पड़ा रहा और पूरी रात गुजरने वाले वाहन उसे कुचलते रहे। रविवार सुबह जब लोगों की नजर पड़ी, तब घटना का खुलासा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। युवक सड़क पर ही पड़ा रहा और अंधेरे के कारण किसी को उसकी मौजूदगी का पता नहीं चल पाया। रातभर हाईवे से गुजरते रहे वाहनों के कारण शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रविवार सुबह राहगीरों ने सड़क पर क्षत-विक्षत शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हालत इतनी खराब थी कि पुलिस को शव को खुरचकर कट्टे में भरकर उठाना पड़ा।

जिला नागरिक अस्पताल में आए जांच अधिकारी पीएसआई विकास ने बताया कि अभी तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सड़क सुरक्षा, रिफ्लेक्टर, लाइटिंग और गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर समय रहते युवक को देखा जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!