Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Jan, 2026 06:53 PM

सोनीपत जिले में पांची जाटान-पुरखास रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले में पांची जाटान-पुरखास रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक बिजली निगम में कार्यरत था और रोज की तरह अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में सड़क हादसे में उसकी जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव पांची जाटान निवासी रणबीर के रूप में हुई। जब रणबीर ड्यूटी पर जा रहा था तो एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रणबीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)