Edited By Manisha rana, Updated: 15 Jan, 2026 04:18 PM

टोहाना में लोहड़ी की रात हुए सड़क हादसे में घायल छह महीने की बच्ची की वीरवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में थाना शहर पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में लोहड़ी की रात हुए सड़क हादसे में घायल छह महीने की बच्ची की वीरवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में थाना शहर पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दुर्घटना में बच्ची सहित पांच लोग घायल हुए थे। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी एक वेन्यू कार में तेज गति से आए और एक बरेजा कार को टक्कर मार दी। बरेजा कार में सवार दो महिला, दो बच्चों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए थे।
शिकायतकर्ता मडिया गली निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाड़ी में घर लौट रहा था, तभी भाटिया नगर की ओर से आई ब्लैक वेन्यू कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। थाना
शहर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को रामभवन के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजस्थान मेडिकल सेंटर भेजा गया। चिकित्सीय दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान दुर्घटना में शामिल दो आरोपियों को काबू किया गया।
आरोपियों की पहचान जींद जिले के कालवन और धमतान साहिब निवासी अमित उर्फ मीत पुत्र रामपाल के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना शहर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 125(ए) और 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)