Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jan, 2026 05:24 PM

महम खंड के गांव निंदाना के सर्कल कबड्डी प्लेयर की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने हादसे सूचना मिलने के कानूनी को अंजाम दिया।
महम : महम खंड के गांव निंदाना के सर्कल कबड्डी प्लेयर की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने हादसे सूचना मिलने के कानूनी को अंजाम दिया। बताया कि जा रहा है कि सर्कल कबड्डी के प्लेयर कृष्ण पुत्र रामफल नेहरा मदीना से बाइक पर बीती देर सायं अपने घर लौट रहा था। देर रात अजायब से निंदाना लिंक मार्ग पर वह सडक़ हादसा हो गया।
हादसे में लगी गंभीर चोटों की वजह से कृष्ण की मौत हो गई। मृतक प्लेयर कृष्ण के दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी हैं। पुलिस ने पीजीआई, रोहतक से शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसान के हवाले कर दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में कृष्ण के शव का अंतिम संस्कार किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)