Edited By Manisha rana, Updated: 13 Feb, 2025 12:03 PM
![good news for drivers in haryana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_03_284634749sfdsdf-ll.jpg)
हरियाणा में वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी आई है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी आई है। बताया जा रहा है कि नूंह जिले के पुनहाना- जुरहेड़ा सड़क मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा- 42 को 17 फरवरी की रात 12 बजे से हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस निर्णय के बाद लोग बिना टोल टैक्स अदा किए इस मार्ग से यात्रा कर सकेंगे। इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी, जो अक्सर इस मार्ग से आते-जाते हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार यह कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह टोल प्लाजा 18 महीने की अवधि के लिए मैसर्स ए.एस. मल्टीपर्पज सर्विसेज को आवंटित किया गया था, जो अब समाप्त हो रहा है। उपायुक्त ने कहा कि टोल प्लाजा बंद करने के लिए इंजीनियर-इन-चीफ, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि टोल टैक्स वसूली का कार्य तत्काल प्रभाव से बंद हो जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)