अनदेखी से नाराज फ्रीडम फाइटर का बेटे, सांसद कृष्ण लाल पंवार को सुनाई खरी खोटी
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 15 Aug, 2023 09:25 PM

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे फ्रीडम फाइटर के 80 वर्षीय बेटे त्रलोचन सिंह ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। कार्यक्रम में सम्मानित करने पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को उन्होंने खरी-खोटी सुनाई।
अंबाला(अमन): जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे फ्रीडम फाइटर के 80 वर्षीय बेटे त्रलोचन सिंह ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। कार्यक्रम में सम्मानित करने पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को उन्होंने खरी-खोटी सुनाई।
लोचन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम में स्मरणीय योगदान के लिए राष्ट्र की ओर से ताम्र भेंट किया था, लेकिन अब उनकी अनदेखी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में फ्रीडम फाइटर का नाम तक नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय भी वे पत्र लिखे थे। साथ ही अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे। जिन्होंने देश की आजादी से पहले योगदान दिया, सरकार उन्हें क्यों भूल रही है।
त्रिलोचन ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके पूर्वजों ने योगदान दिया था। उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी स्व. सरदार जोध सिंह ने 2 दशक तक जेल में रहकर यातनाएं झेलीं। उनके पिता का रिकॉर्ड 1938 में भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि ट्रेन का पास और पेंशन दी जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)