सावधान! घर बनाने से पहले अब करना होगा ये काम, वरना कब्जा प्रमाण-पत्र हो सकता रद्द

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Aug, 2025 08:42 PM

caution now you have to do this work before building a house

विभाग ने बिल्डिंग कोड-2017 में महत्वपूर्ण संशोधन प्रस्तावित किए हैं। अगर खराब सिस्टम मिला तो कब्जा प्रमाणपत्र रद्द भी किया जा सकता है।

चंडीगढ़: हरियाणा में बरसाती पानी को सहेजने के लिए बिल्डिंग कोड में बड़े बदलाव की तैयारी है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (TCPD) ने बिल्डिंग कोड-2017 में महत्वपूर्ण संशोधन प्रस्तावित किए हैं। इनके तहत अब वर्षा जल संचयन प्रणाली (RWH) की नियमित जांच होगी। अगर खराब सिस्टम मिला तो कब्जा प्रमाणपत्र रद्द भी किया जा सकता है।

इस प्रस्तावित बदलाव को लेकर TCPD ने सार्वजनिक तौर पर ओब्जेक्शन और सुझाव मांगे हैं। इस संशोधन के तहत विभाग द्वारा जल संचयन प्रणाली (water harvesting system) वाले भवनों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। इस निरीक्षण से पहले कोई सूचना भी नहीं दी जाएगी। अगर निरीक्षण के दौरान कोई खामी पाई गई तो सुधार के लिए 4 हफ्तों का समय दिया जाएगा। अगर 8 हफ्तों में भी सुधार नहीं हुआ तो कब्जा प्रमाणपत्र रद्द हो सकता है।

भवन मालिक को देना होगा प्रमाण पत्र

इसके अलावा हर भवन मालिक को पहली तिमाही में एक प्रमाण पत्र देना होगा कि उसकी वर्षा जल संचयन प्रणाली (Rainwater Harvesting System) सुचारू रूप से कार्य कर रही है। यह प्रमाणपत्र ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी होगा। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरीक्षण रिपोर्ट को भी पोर्टल पर सार्वजनिक किया जाएगा। जल स्तर की निगरानी के लिए आटोमेटिक वाटर लेवल रिकार्डर (AWSR) लगाने की योजना है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!