Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Aug, 2025 05:18 PM

अंबाला के साहा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी की जगह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने देर रात एक गैराज में रेड मारी। पुलिस ने मौके से 38 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
अंबाला (अमन कपूर): अंबाला के साहा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी की जगह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने देर रात एक गैराज में रेड मारी। पुलिस ने मौके से 38 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस सभी 38 आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
साहा थाना प्रभारी कर्मबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहजादपुर रोड़ की तरफ एक गैराज के अंदर लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद साहा थाना पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की। जहां मौके पर 38 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 47 हजार से ज्यादा का कैश भी बरामद किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)