Edited By Isha, Updated: 08 Aug, 2025 03:59 PM

सोनीपत के नरेला सोनीपत रोड पर स्थित जिंदल यूनिवर्सिटी के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी,जिसके बाद गाड़ी में सवार 6 छात्र घायल हुए हैं
सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत के नरेला सोनीपत रोड पर स्थित जिंदल यूनिवर्सिटी के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी,जिसके बाद गाड़ी में सवार 6 छात्र घायल हुए हैं।
वहीं गाड़ी चालक और एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसे के तुरंत बाद जिंदल यूनिवर्सिटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी हैं।
हादसे के तुरंत बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने सभी घायलों को गाड़ी में उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी का इलाज जारी है।जिंदल यूनिवर्सिटी में थाना सुरक्षा कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सिर्फ गाड़ी टकराने का शोर सुनाई दिया था। उसी के बाद सभी घायलों को लेकर वह सोनीपत पहुंचे हैं, गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया हैं। वहीं घायल छात्र ने बताया कि वह सभी नरेला से स्कूल की तरफ आ रहे थे, इस दौरान एक गाड़ी ने वेन को टक्कर मार दी।
मामले में जानकारी देते हुए एएसआई भीम सिंह ने बताया कि जिंदल यूनिवर्सिटी के सामने एक गाड़ी ने स्कूली वैन को टक्कर मारी है, जिसमें 6 छात्र घायल हुए हैं, हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया है। सभी छात्रों का इलाज चल रहा है चालक और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, मामले में गहनता से जान शुरू कर दी गई है।