Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Aug, 2025 09:04 PM

कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा कस्बे में खेतों से केबल चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज किसानों ने भौर सैयदां गांव के बस अड्डे पर कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। किसान नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे थे।
कुरुक्षेत्र (कपिल): कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा कस्बे में खेतों से केबल चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज किसानों ने भौर सैयदां गांव के बस अड्डे पर कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। किसान नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे थे।
धरने के दौरान थाना सदर पिहोवा के SHO जगदीश कुमार और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। किसानों ने SHO पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे थाने का घेराव करेंगे।
चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने बताया कि 1 अगस्त को किसानों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन न FIR हुई और न ही गिरफ्तारी। बीती रात किसानों ने खुद दो चोरों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया। साथ ही उस कबाड़ी को भी पकड़वाया, जिसे चोर चोरी का सामान बेचते थे।
कबाड़ी से भरपाई की मांग
किसानों का कहना है कि उन्होंने चोर और कबाड़ी दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया, इसके बावजूद पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। किसानों की मांग है कि नुकसान की भरपाई कबाड़ी से करवाई जाए, फिर पुलिस कानूनी प्रक्रिया अपनाए।
मौके पर पहुंचे डीएसपी, मामला शांत कराया
धरने की सूचना मिलते ही डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। लेकिन किसान भरपाई की मांग पर अड़े रहे। इसी बीच SHO जगदीश कुमार और किसानों में कहासुनी हो गई, जिसे डीएसपी ने शांत कराया।
SHO ने दी सफाई
SHO जगदीश कुमार ने कहा कि वे कानून के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है, कबाड़ी को भी हिरासत में लिया गया है। कानून के मुताबिक, आरोपियों से बरामदगी के बाद ही भरपाई होगी। किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती।