Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Jan, 2026 12:37 PM

खेत से लौट रहे 28 वर्षीय युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम पांच बदमाशों ने दिया। बदमाशों ने इस कदर युवक को बेरहमी से पीटा कि उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेत से लौट रहे 28 वर्षीय युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम पांच बदमाशों ने दिया। बदमाशों ने इस कदर युवक को बेरहमी से पीटा कि उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव खंडेवला निवासी विनीत के रूप में हुई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान फर्रूखनगर के गांव खंडेवला निवासी सागर उर्फ चेली (उम्र-25 वर्ष), सागर उर्फ चीनू (उम्र-28 वर्ष), जोगेंद्र उर्फ चिक्कू (उम्र-25 वर्ष), झज्जर के गांव लुहारी निवासी प्रिंस (उम्र-19 वर्ष), गुड़गांव के गांव जटोली निवासी संग्राम (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मृतक विनीत और उक्त आरोपी सागर उर्फ चेली के बीच 16 जनवरी को झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने विनीत की रेकी करनी शुरू कर दी और 17 जनवरी को मौका पाकर आरोपियों ने विनीत को पकड़कर उसके साथ मारपीट की, फिर उसे गाड़ी में डालकर खेतों में ले गए और वहां लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने मृतक विनीत को घायल अवस्था में चिरंजीवी अस्पताल, हेलीमंडी के पास फेंक दिया और सीकर (राजस्थान) व उत्तराखंड भाग गए थे। अब गुड़गांव पहुंचने पर उन्हें फर्रूखनगर थाना पुलिस ने काबू कर लिया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि सागर उर्फ चेली के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास व जान से मारने की धमकी के 3 केस दर्ज हैं। आरोपी सागर उर्फ चीनू के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास व जान से मारने की धमकी के 4 केस दर्ज हैं। आरोपी जोगेंद्र उर्फ चिक्कू के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी व हत्या सहित 4 केस गुड़गांव में दर्ज हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि 18 जनवरी को फर्रूखनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों के कारण गंभीर हालत में सीएचसी फर्रूखनगर में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत को देखते हुए सेक्टर-10 सिविल अस्पताल भेज दिया गया। सिविल अस्पताल से भी उसे रेफर कर दिया गया था जिसके बाद परिजनों से संपर्क हुआ तो पता लगा कि घायल को आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब पुलिस यहां पहुंची तो विनोद का चचेरा भाई पुलिस को मिला। जिसने शिकायत देकर बताया कि 17 जनवरी को जब विनीत खेत से काम करके घर लौट रहा था। जब वह गांव के पंचायती भवन के पास पहुंचा, तभी एक अर्टिगा कार में सवार होकर आए कपिल, सागर, सागर उर्फ चीनू, जोगिन्द्र व सत्यप्रकाश ने उसे जबरन पकड़ लिया और गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया।
उन्होंने विनीत (पीड़ित) को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और गंभीर रूप से घायल अवस्था में चिरंजीवी अस्पताल के सामने छोड़कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जब विनीत की इलाज के दौरान मौत हो गई तो पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं को भी जोड़ दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए फर्रूखनगर थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को पंचगांव चौक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
--
Pawan Kumar Sethi
Punjab Kesari, TV
# 09958279713