हांसी जिले के पहले उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल ने संभाला कार्यभार, जिला परिसर में हुआ भव्य स्वागत

Edited By Isha, Updated: 08 Jan, 2026 12:34 PM

first deputy commissioner of hansi district assumed charge

नवगठित हांसी जिले के पहले उपायुक्त के रूप में डॉ. राहुल नरवाल ने वीरवार को विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे फतेहाबाद और चरखी दादरी जिलों में उपायुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं

हांसी(संदीप सैनी) : नवगठित हांसी जिले के पहले उपायुक्त के रूप में डॉ. राहुल नरवाल ने वीरवार को विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे फतेहाबाद और चरखी दादरी जिलों में उपायुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर हांसी जिला परिसर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने परेड के माध्यम से उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल की अगुवाई की। इस दौरान जिला परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक साज-सज्जा से सजाया गया, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय बना रहा।


अपने संबोधन में उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल ने कहा कि हांसी जिला उनके लिए एक नई जिम्मेदारी के साथ-साथ बड़ा अवसर भी है। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास को लेकर कई प्राथमिकताएं तय की गई हैं, जिन्हें सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय और योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

डॉ. नरवाल ने स्पष्ट किया कि जनहित, पारदर्शिता, समयबद्ध कार्यप्रणाली और विकास कार्यों में गति उनकी प्रशासनिक कार्यशैली का मूल आधार रहेगा। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे सरकार की नीतियों को ईमानदारी और प्रभावी ढंग से धरातल पर लागू करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर हांसी के एसडीएम राजेश खोथ, विधायक विनोद भयाना व तहसीलदार अनिल कुमार बिढ़ान भी मौजूद रहे। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 16 दिसंबर को हांसी को जिला घोषित करने के बाद मात्र एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दिया, और अब विधिवत रूप से उपायुक्त ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे हांसी जिले की जनता को अब अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए हिसार नहीं जाना पड़ेगा।

कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल ने कहा कि हांसी एक नवगठित जिला है, जहां कई प्रशासनिक चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यालयों और आवश्यक प्रशासनिक ढांचे को लेकर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इन चुनौतियों को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि हांसी के आसपास ग्रामीण क्षेत्र अधिक होने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ गांवों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने हांसी की पहचान से जुड़ी प्रसिद्ध वस्तुओं, जैसे ‘हांसी का मशहूर पेड़ा’, को सरकार की योजना "एक पदार्थ एक जिला" के तहत जीआई टैग करवाने के प्रयास किए जाने की बात भी कही।
जिले के पहले उपायुक्त के रूप में डॉ. राहुल नरवाल के कार्यभार संभालने से हांसी के प्रशासनिक ढांचे को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!