Edited By Manisha rana, Updated: 04 Oct, 2024 11:33 AM
गांव धनकोट में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बाप-बेटे ने पड़ोसी को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया है।
गुड़गांव (पवन कुमार सेठी) : गांव धनकोट में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बाप-बेटे ने पड़ोसी को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद आरोपी मौके पर शव छोड़ कर भाग गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों पर पहले भी लूट और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
दरअसल 2 अक्टूबर को राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव गांव धनकोट में पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान धनकोट के रहने वाले 48 वर्षीय शशिकांत के रूप में हुई। पुलिस में मौके पर क्राइम सीन टीम को बुलाया और जांच शुरू की। इस दौरान मृतक के भाई ने शिकायत देकर शशिकांत के मकान के पीछे रहने वाले बाप-बेटे पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने जब दोनों बाप-बेटे को काबू किया तो उन्होंने शशिकांत की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का खुलासा किया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय अनिल व उसके 19 वर्षीय बेटे आकाश के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका रास्ते की जमीन को लेकर शशिकांत से विवाद हो गया था, जिसकी रंजिश में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)