सिरसा : साइड देते समय शीशा टूटने से बढ़ा विवाद, गाड़ी चालक ने लहरा दी तलवार, घटना सीसीटीवी में कैद

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jan, 2026 03:29 PM

sirsa a dispute escalated after a car s side mirror broke while giving way to a

सिरसा शहर के जगदेव सिंह चौक के पास अचानक 3 युवकों में झगड़ा

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा शहर के जगदेव सिंह चौक के पास कल अचानक देर शाम को उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब 3 युवकों में अचानक झगड़ा हो गया। बाद में झगड़ा इस कद्र बढ़ गया कि तलवारे भी चल पड़ीं। यह सारी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना को देखने के लिए वहां पर लोगों का जमावड़ा हो गया। पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को भी अपने कब्जे में लिया।

जानकारी के अनुसार यह विवाद सर्कुलर रोड से शुरू हुआ था जब एक गाड़ी का साइड का शीशा दूसरी गाड़ी के साथ भिड़ गया और उसके बाद गाड़ी चालक ने गाड़ी भगा ली। उसके बाद जगदेव सिंह चौक पर फिर से दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया। एक चालक ने गाड़ी से तलवार निकाल ली और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इसके बाद सड़क पर जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।

गाड़ी पर भी किया ताबड़तोड़ हमला

PunjabKesari

बाद में एक सिख कार सवार ने अपनी गाड़ी से तलवार निकाल दूसरे कार संचालक पर हमला कर दिया और उसकी गाड़ी पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे गाड़ी के शीशे भी टूट गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरे कार संचालक ने अभी अपने बचाव में सिख युवक पर हमला बोल दिया। इस घटना में 3 युवक घायल बताए जा रहे हैं। यह सारी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। 

पुलिस इस मामले को लेकर कैमरे पर कुछ भी बताने से बचती नजर आ रही है। फ़िलहाल इस मामले में शहर थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!