Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jan, 2026 03:29 PM

सिरसा शहर के जगदेव सिंह चौक के पास अचानक 3 युवकों में झगड़ा
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा शहर के जगदेव सिंह चौक के पास कल अचानक देर शाम को उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब 3 युवकों में अचानक झगड़ा हो गया। बाद में झगड़ा इस कद्र बढ़ गया कि तलवारे भी चल पड़ीं। यह सारी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना को देखने के लिए वहां पर लोगों का जमावड़ा हो गया। पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को भी अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार यह विवाद सर्कुलर रोड से शुरू हुआ था जब एक गाड़ी का साइड का शीशा दूसरी गाड़ी के साथ भिड़ गया और उसके बाद गाड़ी चालक ने गाड़ी भगा ली। उसके बाद जगदेव सिंह चौक पर फिर से दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया। एक चालक ने गाड़ी से तलवार निकाल ली और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इसके बाद सड़क पर जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
गाड़ी पर भी किया ताबड़तोड़ हमला

बाद में एक सिख कार सवार ने अपनी गाड़ी से तलवार निकाल दूसरे कार संचालक पर हमला कर दिया और उसकी गाड़ी पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे गाड़ी के शीशे भी टूट गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरे कार संचालक ने अभी अपने बचाव में सिख युवक पर हमला बोल दिया। इस घटना में 3 युवक घायल बताए जा रहे हैं। यह सारी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया।
पुलिस इस मामले को लेकर कैमरे पर कुछ भी बताने से बचती नजर आ रही है। फ़िलहाल इस मामले में शहर थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)