Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Jan, 2026 07:16 PM

एक महिला द्वारा कैब चालक को झांसे में लेकर ठगी करने और फिर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित कैब चालक ने इसकी शिकायत सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): एक महिला द्वारा कैब चालक को झांसे में लेकर ठगी करने और फिर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित कैब चालक ने इसकी शिकायत सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने कैब चालक की शिकायत पर महिला को नामजद करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 316(2), 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, नूंह के गांव ढाणा निवासी ड्राइवर जियाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि पांच जनवरी की सुबह करीब सुबह आठ बजे ज्योति नाम की महिला ने उसकी ओला कैब बुक की। महिला ने पहले उसे सेक्टर-31, फिर बस स्टैंड और उसके बाद शहर में चार घंटे तक घुमाया। इस दौरान महिला ने बहाना बनाया कि उसका फोन बंद हो गया है और उसे कुछ पैसों की सख्त जरूरत है। उसने वादा किया कि फोन चार्ज होते ही वह राइड के किराए के साथ उधार लिए पैसे भी चुका देगी। ड्राइवर के मुताबिक उसने महिला की बातों पर भरोसा कर अपनी जेब से 700 रुपये नकद दे दिए। इसके बाद महिला ने अलग-अलग जगहों पर चाय, नमकीन और पकौड़े खाए, जिनका भुगतान (करीब 120 रुपये) भी ड्राइवर ने अपने फोन-पे से किया। महिला लगातार उसे झांसा देती रही कि वह सेक्टर-29 पहुंचकर सारा हिसाब चुकता कर देगी।
ड्राइवर ने सेक्टर-29 पहुंचकर अपनी राइड बंद करने और घर जाने की बात कही, तो महिला अचानक उग्र हो गई। आरोप है कि उसने गाड़ी में बैठे-बैठे ही पीछे से ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी और गालियां देने लगी। जब मामला थाने पहुंचा, तो महिला ने ड्राइवर को ही धमकी दे डाली कि वह उसके खिलाफ छेड़छाड़ और बैग चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देगी। थाने में मौजूद अन्य चालकों से पूछताछ में पता चला कि यह महिला पहले भी कई ड्राइवरों के साथ इसी तरह की हरकत कर चुकी है। वह राइड लेने के बाद पैसे नहीं देती और विरोध करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर उन्हें डरा देती है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।