Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2026 05:31 PM

गन्नौर के गांव बेगा के रहने वाले सोनू की हत्या मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता
गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर के गांव बेगा के रहने वाले सोनू नाम के युवक की हत्या मामले में अब गन्नौर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गन्नौर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए गांव बेगा के ही रहने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस तीनों से गिरफ्त में पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी आरोपी संजय, सुभाष और कुलदीप हैं। इन तीनों ने 12 जनवरी को पहले तो फिरोज और सोनू के साथ बैठकर शराब पी। बाद में सोनू के साथ चारों की कहासुनी हो गई तो चारों ने मिलकर सोनू को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए चारों ने शव को लेकर यमुना नदी किनारे गड्ढा खोदकर दबा दिया।
पुलिस ने जब सोनू की गुमशुदगी की शिकायत पर जांच शुरू की तो पुलिस के होश उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद सोनू के शव को फिरोज की निशानदेही के बाद बाहर निकाला गया। अब आज तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी और तीनों से पूछताछ करेंगी।
नशे में कहासुनी के बाद की थी हत्या
एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि सोनू हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों संजय सुभाष और कुलदीप निवासी बेगा को गिरफ्तार किया है। तीनों ने शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद सोनू को मौत के घाट उतारा था। तीनों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हत्या में प्रयोग मोटरसाइकल और अन्य सामान बरामद किया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)