नवीन जयहिंद की बेरोजगार रांडा कांवड़ यात्रा पहुंची गोहाना, शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर में जल चढ़ाकर करेंगे समापन
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 14 Jul, 2023 11:20 PM

सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिन्द सरकार को सद्द्बुद्धि दिलाने के लिए हरिद्वार से रोहतक बेरोजगर रांडा (पेंशन) कावंड़ यात्रा निकाली है।
गोहाना(सुनील): सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिन्द सरकार को सद्बुद्धि दिलाने के लिए हरिद्वार से रोहतक बेरोजगर रांडा (पेंशन) कावंड़ यात्रा निकाली है। उन्होंने अनेक भक्तों के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी से कावंड़ उठाकर यानुमानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, देर शाम को गोहाना पहुंचे है। शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर, गांव किलोई शिवलिंग पर जलाभिषेक करके अपनी कांवड़ यात्रा का समापन करेंगे।
वहीं नवीन जयहिंद ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिस प्रकार से बेरोजगारी है और बुढ़ापा पेंशन में खामी है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए निकाली गई और हमें भोले बाबा इस सरकार के खिलाफ लड़ने में शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मैंने युमनानगर,पंचकुला,अंबाला,कुरुक्षेत्र,करनाल में बाढ़ आई हुई सरकार की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि मैं वहां से होकर आया हूं। लाखों एकड़ खेत और हजारों घर पानी में डूब गए हैं। सरकार ने कोई राहत और मदद की मुहिम उन लोगों के लिए नहीं चलाई है। मैं कहता हूं उनकी मदद के लिए सीएम को राहत कोष बनाना चाहिए। सबसे पहले हम एक लाख रुपए देंगे और उन्हें अपने वेतन दान करना चाहिए। सीएम ही नहीं पूर्व सीएम,डिप्टी सीएम,मंत्री विधायक,पूर्व विधायकों को भी अपना वेतन और पेंशन दान कर देना चाहिए। वहां जाकर ट्रैक्टर चलाकर कुछ होने वाला नहीं हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)