Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jul, 2025 12:46 PM

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही भर्तियों का एनुअल कैलेंडर जारी करेगा। इसके आधार पर युवा अपनी तैयारी सही समय पर कर सकेंगे।
डेस्कः अब उन्हें भर्ती परीक्षाओं और सरकारी विभागों में रिक्त पदों की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही भर्तियों का एनुअल कैलेंडर जारी करेगा। इसके आधार पर युवा अपनी तैयारी सही समय पर कर सकेंगे।
एचएसएससी अध्यक्ष हिम्मत सिंह के अनुसार, यह परियोजना युवाओं के लिए किसी सपने से कम नहीं है। आयोग ने कई चरणों में बैठकें कर ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। पहले चरण में मुख्य सचिव के साथ बैठक हुई और भर्ती के लिए जरूरी विभागों को चुना गया। सरकार ने भी रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है। सीईटी परीक्षा के बाद एनुअल कैलेंडर जारी किया जाएगा, जिससे युवाओं को पता चलेगा कि किस पद के लिए भर्ती कब होगी और परीक्षा की तारीखें क्या हैं। आयोग प्रयास करेगा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी समय रहते युवाओं को प्रदान की जाए।
सीईटी स्कोर की वैधता पर स्पष्टता
कई गलत अफवाहों के बीच आयोग ने कहा है कि नए सीईटी के बाद भी पुराने सीईटी स्कोर तीन वर्षों तक वैध रहेंगे। यह सरकार के नियमों के अनुसार है। कुछ विभागों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है और सीईटी के बाद भर्तियां शुरू हो जाएंगी। वहीं, कुछ भर्तियों के मामले कोर्ट में लंबित हैं, जिनके जवाब आयोग कोर्ट में देगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)