Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2026 03:36 PM

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसआई दलबीर की हत्या में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। हत्या के 4 दिन बाद दिव्यांग दलबीर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव के ही सुरेंद्र के रूप में हुई है।
गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर के राजपुर गांव में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसआई दलबीर की हत्या में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। हत्या के 4 दिन बाद दिव्यांग दलबीर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव के ही सुरेंद्र के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बीती 1 जनवरी को दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड 60 वर्षीय दलबीर की कमरे में मृत मिलने के सूचना मिली थी। मृतक के बेटे संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता घर के पास प्लॉट में मिठाई के डिब्बे बनाने की फैक्टरी में सोए हुए थे। सुबह जाकर देखा तो कमरे में उसके पिता मृत हालत में पड़े हुए थे।
सिर पर मिले थे गहरे घाव

संदीप ने बताया कि उसके पिता के सिर पर चोट के गहरे घाव थे। शव के पास ही टूटी हुई बैसाखी पड़ी हुई थी। शिकायत में संदीप ने बताया कि उसके पिता से रात को उसके ताऊ राममेहर मिलकर गए थे। इसके बाद गांव के सुरेंद्र को मिलकर जाते हुए देखा गया था।
दोनों ने रात को पी शराब
एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि संदीप की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। 4 दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया। उन्होनें बताया कि आरोपी सुरेंद्र और मृतक दलबीर रात को बैठकर शराब पी रहे थे।
रिश्ते को लेकर उतारा मौत के घाट

एसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि शराब के नशे में दोनों में बड़ा नाता (रिश्ते में बड़ा होना) को लेकर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में आरोपी सुरेंद्र ने दलबीर की बैसाखी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी सुरेंद्र को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)