भगवान के घर को भी नहीं बख्शा चोरों ने, चांदी के छत्र व नकदी पर किया हाथ साफ... CCTV खंगाल रही पुलिस

Edited By Isha, Updated: 06 Jan, 2026 03:11 PM

a major theft occurred at the baba bada dev temple in raipur

बावल थाना क्षेत्र स्थित गांव रायुपुर में बाबा बड़देव मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर कमेटी के अनुसार मंगलवार अल सुबह चोर मंदिर से करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के चांदी के छत्र

रेवाड़ी(महेंद्र भारती) : बावल थाना क्षेत्र स्थित गांव रायुपुर में बाबा बड़देव मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर कमेटी के अनुसार मंगलवार अल सुबह चोर मंदिर से करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के चांदी के छत्र और नकदी चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी रात के समय मंदिर परिसर में बने कमरे में ही सो रहे थे। मंगलवार सुबह गांव का एक व्यक्ति जब मंदिर में माथा टेकने पहुंचा तो उसने एक कमरे की खिड़की टूटी हुई देखी। 

इस पर उसने आवाज लगाकर पुजारी को जगाया। पुजारी ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और मुख्य गेट की कुंडी भी टूटी हुई मिली। मंदिर कमेटी ने बताया कि चोर मंदिर से चांदी के 6 छत्र, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है, तथा मूर्ति के आगे रखी करीब 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना तुरंत गांव के सरपंच और बावल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। 

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस ने पुजारी की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!