Edited By Isha, Updated: 07 Jan, 2026 11:05 AM

योग को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से हरियाणा योग आयोग हर साल सूर्य नमस्कार के महा उत्सव का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष भी यह अभियान 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से शुरू होकर
चंडीगढ़: योग को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से हरियाणा योग आयोग हर साल सूर्य नमस्कार के महा उत्सव का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष भी यह अभियान 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से शुरू होकर 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती तक चलेगा। इसी कड़ी में आयुष विभाग की ओर से योग सहायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
योग आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक जिले को न्यूनतम एक लाख पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है। 100 प्रतिशत गांवों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में आयुष, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, पुलिस, सेना व आर्य समाज सहित अन्य संस्थाओं व सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता रहेगी। मास्टर ट्रेनर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया है जो विद्यालयों, महाविद्यालयों और योगशालाओं में सूर्य नमस्कार अभ्यास सुनिश्चित करेंगे।
प्रतिदिन 10 से 15 मिनट में छह आवर्ती चक्रवद्ध सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। जो प्रतिभागी और संस्थाएं लगातार छह दिन अभ्यास कर वेबसाइट पर अपडेट करेंगे, उन्हें ऑनलाइन प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। प्रतिभागियों को आधिकारिक वेबसाइट www-suryana-maskarharyana-in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।