Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jan, 2026 03:02 PM

गोहाना के गांव महमूदपुर ने ग्रामीणों ने खेतों से सबमर्सिबल ट्यूबवेल से बिजली की केबल चोरी करते दो महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव महमूदपुर ने ग्रामीणों ने खेतों से सबमर्सिबल ट्यूबवेल से बिजली की केबल चोरी करते दो महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा है। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर डायल 112 पर कॉल कर दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पकड़ी गई महिलाएं गोहाना के आस-पास के गांव की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेजने का काम किया है। पुलिस ने मौके से महिलाओं से चोरी की गई बिजली की केबल भी बरामद की है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार उनके खेतो से सबमर्सिबल ट्यूबवेल से बिजली की केबल व मोटर चोरी हो रही थी जिस की पुलिस में शिकायत भी की थी। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह दो महिलाएं उनके खेतों में घूमती हुई दिखाई दी जिसके बाद दोनों महिलाओं को कुछ दुरी पर जाकर रोककर पूछताछ की तो उनके पास से बिजली की केबल मिली जिसके बाद उन्होंने से तुरंत मौके पर डायल 112 पर कॉल कर दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो इन महिलाओ के साथ सड़क किनारे दो आदमी और खड़े थे,जो मोके से भागने में कामयाब हो गए।
वहीं मामले की जांच कर रही गोहाना सदर थाना में एएसआई राजबाला ने बताया महमूदपुर गांव में खेतों से सबमर्सिबल ट्यूबवेल से बिजली की केबल चोरी की सूचना मिली थी जिस पर मामला दर्ज भी किया गया था। आज इस मामले में दो महिलाओं को रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा है। इनके पास से चोरी की गई बिजली की केबल भी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को अदलात में पेश कर जेल भेज दिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)