Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jul, 2025 12:36 PM

हरियाणा के यमुनानगर जिले के गुमथला गांव में कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी हाई वोल्टेज बिजली के तारों की चपेट में आ गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यमुनानगर (परवेज खान) : हरियाणा के यमुनानगर जिले के गुमथला गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार डाक कांवड़ लेने जा रहे कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी हाई वोल्टेज बिजली के तारों की चपेट में आ गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे गांव गुमथला से 15 कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। ये लोग पहले गांव के मंदिर में माथा टेकने के बाद गाड़ी में सवार होकर गांव में फेरी लगा रहे थे। बारिश से बचाव के लिए गाड़ी पर तिरपाल डाली गई थी, जिसे रोकने के लिए बीच में एक लोहे का पाइप लगाया गया था। गांव की संकरी गलियों से गुजरते वक्त तिरपाल से बाहर निकला लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन से छू गया। इससे पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया, जिससे गाड़ी के तीन टायर फट गए और गाड़ी में बैठे कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए।
हादसे के वक्त गांव में काफी लोग मौजूद थे, लेकिन करंट के डर से कोई भी तुरंत बचाव के लिए आगे नहीं आया। करंट खत्म होने के बाद ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां कुलदीप और हरीश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिंकू और सुमित की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। अन्य 5-6 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)