Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jul, 2025 03:23 PM

फरीदाबाद में हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आए कांवड़ियों के साथ गांव फरीदपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आए कांवड़ियों के साथ गांव फरीदपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। शिव के मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए जाते समय 24 साल के एक युवक रवि का हाथ पास से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की बिजली की लाइन के तार से टच हो गया। जिसके कारण उसको बिजली का करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक गांव लहडोला का रहने वाला था। उसके साथ दूसरे साथी को भी करंट लगा है और वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे साथी की हालात अभी गंभीर बनी हुई है।
गांव लहडोला की थी डाक कावड़
गांव लहडोला निवासी संदीप ने बताया कि उनका भतीजा रवि 19 जुलाई को अपने साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार डाक कावड़ लेने गया। 23 जुलाई की सुबह जब उनकी डाक कावड़ यात्रा गांव फरीदपुर के पास से गुजर रही थी । तो रोड़ के ऊपर 11000 वोल्टेज की लाइन के तार गुजर रहे थे। इसी दौरान लाइन के नीचा होने के कारण बिजली की तार से रवि का हाथ टच हो गया और उसको करंट लग गया। जिसके बाद उसको एक निजी अस्पताल मे लेकर जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
साथी गंभीर रूप से झुलसा
करंट लगने के दौरान जहां रवि की मौत हो गई, वही उसके साथ डीजे के ऊपर बैठे अनिल को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। करंट लगने से अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
निजी कंपनी में करता था काम
रवि के चाचा संदीप ने बताया कि वह एक निजी कंपनी मे काम करता था। रवि के पिता सतपाल खेतीबाड़ी का काम करते है। रवि का एक दूसरा भाई भी है और रवि की शादी नही हुई थी। संदीप ने कहा कि अगर बिजली की लाइन नीचे नही होती तो ये हादसा नही होता। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय गांव से वह 4 किलोमीटर दूरी पर थे।
डीजे के ऊपर बैठा था मृतक
जानकारी के अनुसार गांव फरीदपुर के पास से जब यात्रा निकल रही थी । तो भोले बाबा के जयकारे लगाए जा रहे है। उसी दौरान कैंटर में लगे डीजे के ऊपर बैठे चढ़े रवि नामक युवक (24) ने जब हाथ उठाकर जयकारा लगाया तो उसका हाथ बिजली की लाइन से टच हो गया । हाथ टच होते ही उसको बिजली का बड़ा झटका लगा । जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई।
पिछले साल एक की मौत 13 झुलसे
फरीदाबाद में पिछले साल 28 जुलाई को भी 14 कांवड़ियां गांव नवादा के पास 11000 वोल्टेज बिजली की तारों की चपेट में आ गए थे। जिसमें नितिन (20) नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। हादसा उस समय हुआ था जब बल्लबगढ़ से कैंंटर में डीजे लगवाकर वह वापस गांव लौट रहे थे। तभी उनका कैंटर 11 हजार हाई वोल्टेज की बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसके ऊपर बैठे लगभग 14 कांवरिया बुरी तरह से झुलस गए। कई तो कैंटर से नीचे गिर गए।
आनन फानन में सभी को तिगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए डॉक्टरों ने उसके परिजनों से कहा। इसके बाद नितिन के परिजन उसे लेकर फरीदाबाद के निजी अस्पताल में पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
बीपीटीपी पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)