Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Jul, 2025 08:10 PM

कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र पंचकूला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज के दिशा-निर्देश अनुसार सभी संबंधित एसएचओ, चौकी इंचार्ज और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता...
पंचकूला (चन्द्र शेखर धरणी) : कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र पंचकूला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज के दिशा-निर्देश अनुसार सभी संबंधित एसएचओ, चौकी इंचार्ज और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कांवड़ियों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, ऐसे में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए।
इस संबंध में डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने भी सभी एसीपी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ड्यूटी की नियमित रूप से जांच करें और फील्ड में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 3-4 दिन कांवड़ यात्रा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सभी को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। विशेष रूप से ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सजग और मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है।
डीसीपी सृष्टि ने हिदायत दी कि सभी राइडर्स, पेट्रोलिंग स्टाफ (ईआरवी और पीसीआर) को सतर्क किया जाए और उन्हें यात्रा मार्गों पर निरंतर मौजूद रहने के निर्देश दिए जाएं। यात्रा मार्ग पर अधिकतम पुलिस उपस्थिति सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, जाम या अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। साथ ही पुलिस भी कांवरियों के वेश में है अगर कोई असामाजिक तत्व अनैतिक गतिविधि करेगा तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
वहीं, सिटी ट्रैफिक एसएचओ और सूरजपुर ट्रैफिक प्रभारी को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा मार्ग पर तैनात सभी ट्रैफिक ड्यूटी अधिकारियों को 24x7 अलर्ट रखा जाए और किसी भी समय यातायात में व्यवधान न आने दिया जाए।
इसके साथ की पुलिस ने अगले 2-3 दिन के लिए ट्रक यूनियन के प्रधानों व आमजन से विशेष अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से भीड़ न करे और जरूरी कारणों से ही सड़को पर निकले व इस कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस का सहयोग करे साथ ही असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0172-2582100 या 7508324900 पर सूचना दें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)