लोकतंत्र की रक्षा के लिए जन आंदोलन है वोट अधिकार यात्रा: रणदीप सुरजेवाला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Sep, 2025 09:43 PM

vote adhikar yatra is a mass movement for democracy surjewala

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुर्जेवाला सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में पहुंचे और इस दौरान वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में शामिल हुए।

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुर्जेवाला सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में पहुंचे और इस दौरान वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद सुर्जेवाला ने तख्त श्री पटना साहिब के दर्शन किए और माथा टेका। बिहार पहुंचे कांग्रेस महासचिव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में जहां भाजपा पर आरोपों की झड़ी लगाई तो वोट अधिकार यात्रा के उद्देश्य के बारे में भी बताया। सुर्जेवाला ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा हमारे लोकतंत्र के सबसे पवित्र अधिकार - मताधिकार - की रक्षा के लिए एक संयुक्त संघर्ष है।
उन्होंने बताया कि इसी साल 17 अगस्त राहुल गांधी के नेतृत्व में सासाराम, बिहार से शुरू होकर यह यात्रा मतदाता सूची में हेराफेरी को उजागर करते और चुनाव आयोग से स्वच्छ मतदाता सूची की मांग करते हुए 20 से अधिक जिलों में 1300 मिलोमीटर की दूरी तय करेगी। पदयात्रा, जनसभाओं, संवादों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से वोट चोरी रोकने और चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। 11 सितंबर, 2025 को पटना के गांधी मैदान में एक ऐतिहासिक जनसभा के साथ यात्रा का समापन होगा। यह केवल एक यात्रा नहीं है, यह लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक जन आंदोलन है। 

बदलाव की आंधी साबित होगी यात्रा

बिहार दौरे के दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने टवीट करते हुए लिखा कि ‘अंग्रेज़ों के खिलाफ बापू के दांडी मार्च से लेकर, अब वोट चोरों के खिलाफ इंडिया गठबंधन का वोटर अधिकार मार्च तक...कांग्रेस और पूरा देश असत्य, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में एक जुट खड़ा है। आज बिहार ने दिखा दिया कि भाजपा के अहंकार और तानाशाही का बुलडोजर चाहे जितना जोर लगा ले...मगर लोकतंत्र, संविधान और जनाधिकार को कुचलने की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। बिहार की धरती से वोट अधिकार यात्रा की ये जनक्रांति, पूरे देश में बदलाव की आंधी साबित होगी। न्याय, समानता, अधिकार और मताधिकार की ये लड़ाई अब वोट चोरों को उनके अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेगी। 

कांग्रेस महासचिव ने भाजपा पर लगाई आरोपों की झड़ी

मीडिया से बातचीत के दौरान रणदीप ङ्क्षसह सुर्जेवाला ने कहा कि वोट चोरी का अर्थ है आपके अधिकारों की चोरी, आरक्षण व रोजगार की चोरी। शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी। रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहा कि वोट चोर, गद्दी छोड़ का जो नारा लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार से निकला है, वो अब पूरे भारत में गूंजेगा तथा  चोरी की सत्ता पर काबिज़ भाजपा का सिंहासन अब डोलेगा। बिहार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने  कहा कि वोट अधिकार यात्रा अब एक ऐसी क्रांति का स्वरूप है, जो इस देश की दशा और दिशा दोनों को बदलेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी विपक्षी दल तथा देश का जन-जन अब प्रजातंत्र और संविधान पर इस हमले के खिलाफ एक व्यक्ति-एक वोट के सिद्धांत को खत्म करने के भाजपा व चुनाव आयोग के षडय़त्र के खिलाफ एकत्रित हो गया है। उन्होंने कहा कि इस अधिकार यात्रा का मकसद भाजपा एवं चुनाव आयोग के षडय़ंत्र को बेनकाब करना है। सुर्जेवाला ने कहा कि भाजपा पहले वोट चोरी करती है और फिर राशन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की चोरी करेगी। सुर्जेवाला ने कहा कि भाजपा जल, जंगल व जमीन चोरी करेगी, लेकिन भाजपा यह जान ले कि आज देश का जन-जन एवं समूचा विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में दृढ़ता के साथ खड़ा है। ऐसे ही पवित्र तख्त पटना साहिब के दर्शन करने के बाद कांग्र्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने टवीट करते हुए लिखा कि ‘आज पवित्र तख्त पटना साहिब जाने और दर्शन -अरदास करने का असीम सौभाग्य मिला। गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्म भूमि धन्य है। वाहे गुरु।’

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!