हरियाणा का नया विधान सभा भवन बनवाने के लिए कवायद शुरू, स्पीकर ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र

Edited By Isha, Updated: 26 Sep, 2021 04:59 PM

exercise started for the construction of a new legislative assembly

हरियाणा की विधानसभा मौजूदा हालातों को देखते हुए छोटी पड़ रही है और इसी के मद्देनजर अब अलग विधानसभा भवन की जरूरत है। जिसे लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर नया भ

रोहतक(दीपक): हरियाणा की विधानसभा मौजूदा हालातों को देखते हुए छोटी पड़ रही है और इसी के मद्देनजर अब अलग विधानसभा भवन की जरूरत है। जिसे लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर नया भवन बनाने की मांग की है। यही नहीं हरियाणा विधानसभा को पेपर है करने के लिए भी 20 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की जा चुकी है। यह जानकारी विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने दी है। जो आज रोहतक में एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया 1966 में जब विधानसभा बनी थी तो विधायकों की संख्या 56 थी,  जिसके बाद यह बढ़कर 70 हुई और मौजूदा समय में विधायकों की संख्या 90 है। जिसके चलते विधायकों के बैठने तथा दफ्तरों में कामकाज करने में दिक्कतें आ रही है। इसलिए अब जरूरत है हरियाणा विधानसभा का अपना नया भवन होना चाहिए। उसी की मांग को लेकर उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है और जल्द ही नया विधानसभा भवन बनाने की मांग की है। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनकी मांग पर सहमति जताई है और उन्हें जल्द ही उम्मीद है कि हरियाणा का अपना एक अलग विधानसभा भवन होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि बदलते डिजिटल युग के चलते अब विधानसभा का कामकाज भी पेपरलेस करने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि कामों में तेजी आए और साथ साथ फाइलों का बोझ ना बढ़े। जिनके लिए 20 करोड़ की राशी मंजूर कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!