रतिया (ललित) : गांव मुंशीवाला से सुखमनपुर तक जाने वाली मुख्य पक्की सड़क की खस्ता हालत के चलते कई गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं और अनेक जगहों से सड़क उखड़ चुकी है। लोगों ने प्रशासन से सड़क की मुरम्मत करवाए जाने की मांग की है। केसर सिंह, बलराज, राजकुमार, ज्ञान सिंह, रेशम सिंह, निर्मल, सुरेश, रोशन कुमार, बलदेव सिंह आदि ने बताया कि मुंशीवाला से सुखमनपुर तक जानी वाली इस सड़क की लंबे अरसे से मुरम्मत आदि नहीं होने के कारण सड़क खस्ता हो चुकी है।
सड़क कई जगहों से उखड़ी चुकी है और कई जगहों पर गहरे गड्ढे हो चुके है। खस्ता सड़क के कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशान होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि खस्ता सड़क के कारण जहां दुर्घटनाओं का भय रहता है। वहीं इससे गंतव्य तक पहुंचने में समय भी अधिक बर्बाद करना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मार्ग की जल्द से जल्द मुरम्मत करवाई जाए ताकि लोगों को आ रही परेशानियों से राहत मिल सके।
उज्बेकिस्तान की महिला रास्ता भटकी, पुलिस ने दूतावास को सौंपा
NEXT STORY