कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस जिलाध्यक्षों को दिए संगठन मजबूती के मंत्र, बोले- किसी से डरने की जरूरत नहीं...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Jan, 2026 09:10 PM

rahul gandhi gave mantra of strengthening organization to district presidents

कुरुक्षेत्र के पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिरकत की। यह प्रशिक्षण शिविर 13 जनवरी से चल रहा है, जो 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र के पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिरकत की। यह प्रशिक्षण शिविर 13 जनवरी से चल रहा है, जो 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। राहुल गांधी आज सुबह करीब 11 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचे और शाम लगभग 5 बजे तक जिलाध्यक्षों के साथ संवाद में शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने करीब 7 घंटे तक हरियाणा और उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों को संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया।

राहुल गांधी ने प्रशिक्षण शिविर में संगठन को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर पार्टी को सक्रिय करने और आम लोगों से जुड़ाव बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जिलाध्यक्षों से कहा कि वे निडर होकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जनता तक पहुंचाएं। किसी भी दबाव या भय के बिना संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश भी दिए गए।

May be an image of one or more people

प्रशिक्षण के दौरान राहुल गांधी ने केवल जिला अध्यक्षों से ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों से भी मुलाकात की। इस पहल को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के बीच भरोसा और संवाद और मजबूत हो सके।

जिलाध्यक्षों ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें स्पष्ट संदेश दिया कि पार्टी का भविष्य मजबूत संगठन और जमीनी कार्य पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला अध्यक्ष को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देनी होगी। कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर आगामी राजनीतिक रणनीति और संगठन विस्तार की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। इस मौके पर हुड्डा-सैलजा समेत हरियाणा के तमाम नेता मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!