Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Jan, 2026 11:12 AM

सोहना रोड को भले ही एलिवेटेड बना दिया गया हो, लेकिन आए दिन यहां सड़क धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना रोड को भले ही एलिवेटेड बना दिया गया हो, लेकिन आए दिन यहां सड़क धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। आज सुबह बादशाहपुर से सुभाष चौक जाने वाले रास्ते पर सड़क धंस गई जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही सुबह नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम मौके पर पहुंची और सर्विस रोड को बंद कर वाहनों को सुभाष चौक अंडरपास में डायवर्ट कर दिया। इस डायवर्जन के कारण राजीव चौक पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि आज बसंत पंचमी की सरकारी छुट्टी होने के कारण ट्रैफिक का अधिक दबाव नहीं है, लेकिन निजी कंपनियों में कार्यरत लोगों को आने काम पर जाने के लिए इस जाम से रूबरू होना पड़ा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
निजी कंपनी में कार्य करने वाले पंकज दूबे ने बताया कि आज सुबह जब वह अपने ऑफिस जाने के लिए निकले तो फाजिलपुर के पास जाम में फंस गए। करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद जब वह सुभाष चौक के पास पहुंचे तो पता लगा कि यहां एनएचएआई ने सर्विस रोड को बंद किया हुआ है और सभी वाहनों को अंडरपास के रास्ते राजीव चौक भेज रहे हैं। पूछने पर पता लगा कि यहां सड़क धंस गई है। ऐसे में उन्हें राजीव चौक पर भी जाम में फंसना पड़ा। ऐसे में वह ऑफिस पहुंचने में भी लेट हो गए।
अधिकारियों की मानें तो यहां से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की पानी की लाइन निकल रही है। इस लाइन के लीक होने के कारण यहां सड़क धंसी है। जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई और जीएमडीए की टीम मौके पर कार्य कर रही हैं। जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि बारिश के कारण कार्य करने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। वहीं, ट्रैफिक रूट डायवर्जन के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एनएचएआई के कर्मचारियो के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मुस्तैद हैं। दोपहर होने तक यह जाम वाटिका चौक तक पहुंच गया जिसे नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सुभाष चौक पर सड़क धंसी हो, इससे पहले भी एसडीए स्कूल के सामने सुभाष चौक पर तीन बार सड़क धंस चुकी है। उस वक्त एनएचएआई ने जीएमडीए की सीवर लाइन के लीक होने की बात कही थी। इसे मरम्मत कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में हर बार एक महीने का समय लग गया था। इस बार ये सड़क बादशाहपुर से सेक्टर-34 की तरफ जाने वाली साइड में धंसी है। पानी की लाइन की मरम्मत होने के बाद ही यहां ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी।