Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Jan, 2026 08:17 PM

गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-42 में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। अमेया द वन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी आग देखकर सिक्योरिटी गार्ड ने दमकल विभाग को सूचना दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-42 में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। अमेया द वन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी आग देखकर सिक्योरिटी गार्ड ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं, जब तक आग बुझती तब तक फ्लोर पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह आग टाइमलेस एस्थेटिक्स और टी एंड टी रियल्टी सर्विसेज कंपनी के कार्यालय में लगी। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना माना जा रहा है। यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने जब धुआं निकलते देखा तो इसकी जानकारी दमकल विभाग सहित कंपनी के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। कंपनी के अधिकारियों की मानें तो करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कार्यालय में मौजूद फर्नीचर सहित कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल अधिकारियों की मानें तो आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। समय रहते आग को इन्हीं दोनों कार्यालयों तक ही रोक लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आग लगने के असल कारण पता लग पाएंगे।