बरसात के बाद ठप्प पड़े कूड़ा निस्तारण यंत्र, क्षेत्र में लग रहे कूड़े के ढेर

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Jan, 2026 08:15 PM

the garbage disposal is out of order leading to heaps of garbage in the

भौड़ाकलां गांव में बरसात के बाद ठप्प पड़े कूड़ा निस्तारण यंत्र के कारण क्षेत्र में कूड़े के ढेर लग गए हैं। कूड़े के ढेर को अकसर आग के हवाले कर दिया जाता है जिसके कारण गांव व आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण तो फैल ही रहा है साथ साथ बिमारी फैलने का खतरा बना...

पटौदी, (ब्यूरो): भौड़ाकलां गांव में बरसात के बाद ठप्प पड़े कूड़ा निस्तारण यंत्र के कारण क्षेत्र में कूड़े के ढेर लग गए हैं। कूड़े के ढेर को अकसर आग के हवाले कर दिया जाता है जिसके कारण गांव व आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण तो फैल ही रहा है साथ साथ बिमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सालिड़ वेस्ट टर्मिमेंट प्लाट की शुरूआत केंद्रीयमंत्री और क्षेत्र के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बीते साल 31 मार्च में की थी। बताया जाता है कि उसके बाद कुछ ही दिनों बाद से यह बंद पड़ा है।


ग्रामीणों के अनुसार खुले में पड़ा कूड़ा मच्छरों, मक्खियों और चूहों के पनपने की जगह बन गया है। गांव में हैजा, डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां फैलने का पूरा पूरा डर बना हुआ है। कूड़े के जलने से जहरीली गैसें निकलती हैं। श्वास के रोगियों के साथ अन्य लोगों को भी श्वास की अलर्जी हो रही है। वहीं, बारिश के समय कूड़े का गंदा पानी जमीन के अंदर जाकर भूजल को भी दूषित कर देता है। सड़ते हुए कचरे से आने वाली असहनीय दुर्गंध के कारण आसपास रहना और सांस लेना मुश्किल हो जाता है। लावारिस पशु अक्सर कचरे में पड़ी प्लास्टिक खा लेते हैं, जो उनके लिए जानलेवा साबित होती है। इसके अलावा यहां भारी संख्या में आवारा पशु पड़े रहते हैं, प्लांट मुख्य रोड के साथ है ऐसे में कई बार ये पशु सड़क दुर्धटनाओं का कारण बन जाते हैं।


1 करोड का प्लांट
सालिड़ वेस्ट टर्मिमेंट प्लांट की विधिवत शुरूआत केंद्रीय मंत्री और क्षेत्र के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बीते वर्ष 31 मार्च 2025 को की थी। यह प्लांट साईं इंटरप्राईजेज द्वारा यहां लगाया था। कंपनी के अनुसार इस प्लांट को लगाने के लिए 1 करोड़ रूपए की लागत आई। प्लांट लगाने के बाद दावा किया गया था कि गांव में कूड़े की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी लेकिन कुछ दिनों चलने के बाद यह बंद ही पड़ा है। ऐसे में कई एकड़ जमीन पर कूड़े के ढेर लग गए हैं।


क्या कहते हैं सरपंच
इस संबंध में गांव के सरपंच मनबीर सिंह का कहना है कि सालिड़ वेस्ट टर्मिमेंट प्लाट चालू है। बरसात के बाद कूड़ा गीला होने के कारण मशीन नहीं चल पाई। कूड़ा सूखने के बाद अगले माह फरवरी में फिर मशीन शुरू की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!