Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2026 12:25 PM

नूंह जिले से होकर गुजरने वाले कुंडली-पलवल-मानेसर (केएमपी) हाईवे पर घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले से होकर गुजरने वाले कुंडली-पलवल-मानेसर (केएमपी) हाईवे पर घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान चार से पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद एक वाहन में आग लग गई। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीमें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर घायलों को बाहर निकाला और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और तेज रफ्तार बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)